जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान 2 चरण हो चुके हैं और आज तीसरा चरण हो रहा है। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे (अंतिम) चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 44.08 प्रतिशत मतदान हुआ।