मंगलवार को नायब सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ, डॉ कमल गुप्ता समेत आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं नई कैबिनेट में हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शामिल नहीं किया गया। लेकिन इसी बीच अनिल विज ने CM नायब सिंह सैनी की नई कैबिनेट को बधाई दी है।
अनिल विज ने बुधवार सुबह ट्वीट (X) पर लिखा है कि, “कंग्रॅजुलेशन एंड गुड विशेज टू दी न्यू कैबिनेट ऑफ नायब सैनी इन हरियाणा। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए न किसी मंत्री का नाम लिखा और न ही नायब सिंह सैनी के आगे CM लिखा।”