प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सहभागी बने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुशासन, शहरी विकास, कृषि विकास और शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात की उपलब्धियों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। गुजरात का ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और बिग डेटा एनालिसिस जैसी तकनीकों से लैस देश का पहला डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर है।