नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगा है। काठमांडू पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि संदीप लामिछाने पर 17 साल की नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया है। बता दें, संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। मौजूद समय में वह वेस्टइंडीज में खेले जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए रवाना हो चुके हैं।
नाबालिग लड़की के मुताबिक 21 अगस्त को संदीप ने काठमांडू के एक होटल में उनके साथ बलात्कार किया। बता दें, शानदार स्पिनर 22 अगस्त को पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए केन्या क लिए रवाना हुए थे। नेपाल ने उस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया।
नेपाल की पुलिस कर रही है जांच
नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने के खिलाफ नेपाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, अब देखना होगा कि क्रिकेटर के खिलाफ क्रिकेट संघ कार्यवाही करता है या नहीं।
इस घटना की जांच के लिए संदीप को सीपीएल के बीच में भी बुलाया जा सकता है। इस घटना को लेकर अभी तक संदीप का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।