पंजाब में भगवंत मान सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना कर दी है। जिसका आम आदमियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में सरकार और भी गारंटी पूरी करेगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को आज से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। हम खुश हैं कि हम इस गारंटी को पूरा कर पाए हैं। खेती के लिए हमने 8 घंटे बिजली देने का वादा किया था वो भी 8 घंटे या 15 घंटे बिजली आती रही… इससे संबंधित हमें एक भी शिकायत नहीं मिली। आने वाले दिनों में हम और गारंटी पूरी करेंगे। 31 दिसंबर से पहले जितने भी किलोवाट का बिल है वो हम माफ करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि पूर्ववर्ती सरकारें चुनावों के दौरान वादे किया करती थी… वादे पूरे होने में 5 साल बीत जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल पेश की है। आज हम पंजाबियों से किए एक और वादे को पूरा करने जा रहे हैं। आज से पंजाब में हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।