बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर विकास वैभव की 9 एमएम की लाइसेंसी पिस्टल उनके घर से चोरी हो गई। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विकास वैभव फिलहाल बिहार में बड़े पद पर हैं। खबर के साथ ही बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई कि आखिर विकास वैभव के आवास से उनका सरकारी पिस्टल किसने गायब किया। इसको लेकर जो खबर सामने आई है, उसमें बताया गया है कि इस मामले में आवास पर काम करने वाले एक होमगार्ड के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। इसको लेकर पुलिस का भी बयान सामने आ गया है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है। दरोगा रंजीत कुमार रजक ने बताया कि IG विकास वैभव के सरकारी पिस्टल चोरी के मामले में एक सूरज कुमार नाम के व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि सुरज उनके आवास पर काम करने वाले बिरेंद्र कुमार का बेटा है। सुमित कुमार की गिरफ़्तारी होनी है। सुमित की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पिस्टल 9 एमएम के साथ 25 कारतूस की भी चोरी हुई है।
आपको बता दें कि विकास वैभव को बिहार पुलिस का काफी चर्चित आईपीएस अधिकारी माना जाता है। खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनसे काफी प्रभावित रहते हैं। वह युवाओं के बीच में भी काफी लोकप्रिय हैं। बिहार को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान भी रहता है। आईसी विकास वैभव को पहले से ही होमगार्ड के जवान पर शक हो रहा था। पुलिस ने इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज की भी तलाशी ली है। बताया जा रहा है कि विकास वैभव के घर पर पार्टी के दौरान यह काम हुआ है।