पत्नी से अलग होने का जश्न मनाएंगे पति, भोपाल की ‘भाई वेलफेयर सोसायटी’ करेगी डाइवोर्स पार्टी का आयोजन

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की भाई वेलफेयर सोसायटी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, यह सोसाइटी भोपाल में एक डाइवोर्स पार्टी का आयोजन करने जा रही है। यह पार्टी 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें शहरभर के तलाकशुदा पति अपने तलाक का जश्न मनाते नजर आएंगे। इतना ही पत्नी से अलग हो चुके लोगों को पार्टी में आमंत्रित करने के लिए शादी की तरह कार्ड भी बांटे जा रहे हैं। डाइवोर्स पार्टी का यह कार्ड इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।भाई वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि इस पार्टी में 200 लोग शामिल होने वाले हैं। इन सभी लोगों का बड़े संघर्षों के बाद डाइवोर्स हुआ है। हम बस चाहते हैं कि यह सभी लोग पुरानी जिंदगी को तिलांजलि देकर नई जिंदगी की शुरुआत करें, इसी उद्देश्य के साथ हमारी संस्था यह पार्टी आयोजित कर रही है। हमारे द्वारा आयोजित की जा रही इस पार्टी का मकसद किसी को ठेस पहुंचना नहीं हैं।भाई वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पार्टी के बारे में बात करते हुए बताया कि यह 18 सितंबर को सुबह 11 बजे रायसेन रोड के एक फार्म एंड रिसोर्ट में आयोजित की जा रही है। पार्टी में जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात वापसी, पुरुष संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए सात कदम और सात प्रतिज्ञा ली जाएंगी। इसके अलावा यहाँ मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *