एकनाथ शिंदे गोवाहाटी के होटल से बाहर निकले और मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रवक्ता दीपक केसरकर हमारे स्टैंड और इससे जुड़ी सारी जानकारी वो बार-बार आपको दे रहे हैं। हमारी बाला साहेब ठाकरे और हिंदुत्व की जो बात है उसे आगे ले जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना में हमलोग हैं और शिवसेना को ही आगे ले जा रहे हैं। इसमें शंका की कोई भी बात नहीं है। इसके साथ ही शिंदे ने कहा कि अगले कदम के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की जाएगी।