रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है। यह बैठक कजान शहर में 22 से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। इस प्रस्ताव का ऐलान गुरुवार को सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पुतिन के बीच हुई महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान हुआ। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई बातचीत के लगभग तीन सप्ताह बाद आयोजित की गई। डोभाल ने पुतिन को इस यात्रा और बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डोभाल ने पुतिन को बताया, “प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा था कि मैं व्यक्तिगत रूप से रूस आकर आपको उनकी कीव यात्रा और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दूं। यह बातचीत एक बहुत ही करीबी प्रारूप में हुई थी जिसमें केवल दोनों नेता और उनके सहयोगी शामिल थे। मैं इस महत्वपूर्ण बातचीत का गवाह था।” रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस मुलाकात में कहा कि मोदी की मास्को यात्रा न केवल अत्यंत सफल रही बल्कि इसके परिणाम भी बहुत सकारात्मक रहे हैं। पुतिन ने यह भी टिप्पणी की कि भारत और रूस के बीच की विशेष रणनीतिक साझेदारी मजबूत होती जा रही है और यह संतोषजनक है।