पूर्व सरसंघचालक गोलवलकर पर विवादित टिप्पणी करने पर फंसे दिग्विजय सिंह

पूर्व सरसंघचालक गुरु माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में इंदौर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर प्रकरण दर्ज हुआ है। सिंह ने गोलवलकर को मुस्लिम और दलित विरोधी बताते हुए एक पोस्टर ट्वीटर पर ट्वीट किया था। उनकी पोस्ट पर हाईकोर्ट के वकील राजेश जोशी ने आपत्ति ली और इंदौर के तुकोगंज थाने में उनके खिलाफ शिकायत की।

पुलिस ने शिकायत को सही मानते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा-153 ए, 469,500 और 505 के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि सिंह ने अपने ट्वीट में तथ्यहीन जानकारी दी है और वे संघ की छवि बिगाड़ने के लिए लगातर कोशिश करते हैं। उनकी पोस्ट से भावनाएं आहत हुई हैं।

उज्जैन में भी शिकायत
सिंह के खिलाफ उज्जैन में भी इस पोस्ट को लेकर शिकायत थानेे में की गई है। सिंह ने अपनी पोस्ट में गुरु गोलवलकर के बारे में कहा है कि वे दलित, पिछड़ों और मुुसलमानों को बराबरी का अधिकार देने के खिलाफ थे और इस बारे मेें उनके एक विचार को गोलवलकर के फोटो के साथ पोस्ट किया गया।

उनकी इस पोस्ट पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ट्वीट भ्रामक है और तथ्यहीन है। गुरु गोलवलकर ने कभी इस तरह के विचार व्यक्त नहीं किए। सिंह की पोस्ट सामाजिक विद्वेष बढ़ाने वाली है, जबकि गोलवलकर ने सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए। सिंह ने पिछले साल खरगोन दंगों को लेकर भी गलत पोस्ट कर दी थी और उनके खिलाफ थान में शिकायत हई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *