अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की प्रस्तावित ताइवान यात्रा को लेकर चीन बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। उसकी तरफ से लगातार अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में अमेरिका की तरफ से पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर बड़ा दावा किया गया है। अमेरिकी सेना को पेलोसी की सुरक्षा को लेकर डर है। कहा जा रहा है कि पेलोसी के विमान को चीन मार गिरा सकता है। खुद नैन्सी पेलोसी की तरफ से अमेरिकी सेना के डर का खुलासा किया गया है। आपको बता दें कि नैन्सी पेलोसी अगले कुछ दिनों में ताइवान जाने की तैयारी कर रही हैं और उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा चीन क्या करेगा, मेरे विमान को स्ट्राइक डाउन करेगा। यूएस हाउस की स्पीकर ने अपने अगले महीने के ताइवान दौरे को लेकर बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। अमेरिकी सेना को लगता है कि ताइवान सीमा में उनके विमान पर हवाई हमला हो सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा था कि सेना पेलोसी के ताइवान दौरे के पक्ष में नहीं है। उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के खतरे जताए जा रहे हैं। नैन्सी पेलोसी ने सुरक्षा कारणों से अपने ताइवान दौरे की डिटेल जानकारी देने से भी मना कर दिया है। बता दें कि पेलोसी बीते 25 वर्षों में अमेरिका के करीबी सहयोगी ताइवान की यात्रा करने वाली पहली शीर्ष अमेरिकी सांसद होंगी।