राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की सप्लाई में कमी से इसकी औसत कीमतें 58 रुपए प्रति किलोग्राम के हाई लेवल पर बनी हुई हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर के महीने में दिल्ली में प्याज की औसत कीमतों में 3 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्याज की अधिकतम कीमत 80 रुपए प्रति किलो है जबकि इसका न्यूनतम भाव 27 रुपए प्रति किलो चल रहा है।
अगर पूरे देश की औसत कीमतों की बात करें तो सिर्फ डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरे देश की औसत कीमत और दिल्ली में प्याज की कीमतें कितनी हो गई हैं।
उपभोक्ता मामलों के विभाग की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्याज का अखिल भारतीय औसत दाम मंगलवार को 49.98 रुपए प्रति किलोग्राम रहा जबकि इसका प्रचलित भाव 50 रुपए प्रति किलोग्राम है। केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के उपभोक्ताओं को 35 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री पांच सितंबर को अपनी एजेंसियों के जरिये शुरू की थी। एनसीसीएफ और नैफेड अपने केंद्रों और मोबाइल वैन के जरिये खुदरा बिक्री कर रही हैं।