पिछले कुछ महीनों से भारतीय रेलवे पर कई हादसों की खबरें सामने आई हैं। इन घटनाओं के बीच अब एक और बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। झांसी के ललितपुर-दैलवारा में केरला एक्सप्रेस के 3 कोच टूटी हुई पटरी से गुजर गए। इस घटना में सौभाग्य से किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, ट्रेन रुकने के बाद गुस्साए यात्रियों ने हंगामा किया।