भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद के गोवा के पर्यटन उद्योग में असर होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी परिस्तिथियों में मौत हो गई थी। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इसी बीच पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने आप आप इस सबको पर्यटन के नज़रिए से क्यों देख रहे हैं ?
जिम्मेदारी से रहें पर्यटक
पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने कहा कि हम इस मामले को लेकर हैरान है। पुलिस अपना काम कर रही है और मुख्यमंत्री ने भी सब जानकारी दी है। आप इस सबको पर्यटन के नजरिए से क्यों देख रहे हैं ? जितने भी लोग यहां आ रहे हैं वे ज़िम्मेदारी से रहें। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर पर्यटक को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे खुद की जिम्मेदारी लें। सरकार के तौर पर हम अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और मनोरंजन करने के नए साधन उपलब्ध करा सकता हैं।
रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी मौत
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार हैं। सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में राज्य की पुलिस अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।