बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के नीचे दबकर SSB जवान और उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत

बिहार के बेगूसराय जिले में भीषण सड़क हादसे में  गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक. घटना जिले के साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान बरियारपुर निवासी एसएसबी जवान सोनू कुमार और उसकी पत्नी मौसमी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जय सिंह अपनी पत्नी मौसम कुमारी के साथ मोटरसाइकिल से मुंगेर अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। रास्ते में वो राजा पेट्रोल पंप साहेबपुर कमाल के समीप ही एनएच- 31 पर बाइक में हवा भरवाने लगा। इस दौरान हाईवा, ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर और बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पलट गई। इसमें ट्रक के नीचे दबकर सोनू और उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *