बेटी नव्या की Best Friend नहीं बनना चाहती हैं Amitabh Bachchan की लाड़ली श्वेता नंदा

अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, स्टार किड ने हाल ही में अपना नया पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ (What The Hell Navya) शुरू किया है, जिसका पहला एपिसोड शनिवार को रिलीज हो चुका है। ‘व्हाट द हेल नव्या’ पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन बतौर गेस्ट नजर आए। ऐसा पहली बार हुआ जब बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां लिविंग रूम में बातचीत के लिए एक साथ आईं और ऐसे किस्से साँझा किए, जो शायद ही किसी ने कभी सुने होंगे। इस बात से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एपिसोड कितना धमाकेदार रहा होगा।

मैं दोस्त नहीं, माँ हूँ: श्वेता बच्चन नंदा

‘व्हाट द हेल नव्या’ पॉडकास्ट का पहला एपिसोड रिलीज होने के बाद नव्या और उनकी माँ श्वेता बच्चन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से ख़ास बातचीत की। इस दौरान दोनों से सवाल पूछा गया कि पॉडकास्ट में पहले की बातें दोहराकर उन्हें कैसा लगा, पहले की तुलना में उनके रिश्ते में क्या फर्क आया है। इसपर नव्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम तीनों के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। हम फैमिली होने से ज्यादा बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से हम एक-दूसरे से बात करते हैं वह केमिस्ट्री को जारी रखता है।’

नव्या की इस बात से उनकी माँ श्वेता बच्चन नंदा पूरी तरह से असहमत थी। उन्होंने कहा, ‘मैं दोस्त होने की इस बात से सहमत नहीं हूं। हम माता-पिता हैं और हम अपने बच्चों के दोस्त बनने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मेरी मां या मैं नव्या के दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *