भारत में सर्वप्रथम गुजरात ने लॉन्च किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किए गए ‘PM गति शक्ति मास्टर प्लान’ के क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को गांधीनगर स्थित गिफ़्ट (GIFT) सिटी में ‘आज़ादी@75 : PM गति शक्ति गुजरात’ के अंतर्गत आयोजित सेमिनार में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से ‘PM गति शक्ति गुजरात’ पोर्टल Launch किया गया। यह पोर्टल प्रधानमंत्री के विज़न को साकार करने तथा इस मास्टर प्लान के तेज़ क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

यह पोर्टल Launch करने वाला गुजरात देश का प्रथम राज्य है। यह डिजिटल पोर्टल ईज़ ऑफ़ डुइंग बिज़नेस (व्यवसाय करने की सरलता), ईज़ ऑफ़ परमिशन (स्वीकृति प्राप्ति में सरलता), ईज़ ऑफ़ ऑप्टिम प्लानिंग (सर्वश्रेष्ठ आयोजन की सरलता), ईज़ ऑफ़ प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग (परियोजना निगरानी की सरलता), ईज़ ऑफ़ गवर्नेंस (सुशासन की सरलता) तथा राज्य के नागरिकों के लिए ईज़ ऑफ़ लिविंग (जीवन की सरलता) को सक्षम बनाएगा। यह पोर्टल तेज़ी से निर्णय लेने की प्रक्रिया को बल देगा, परियोजनों की स्वीकृतियों तथा उनके क्रियान्वयन को तेज़ बनाएगा और विभिन्न प्रोजेक्ट ख़र्च एवं समय में कमी लाएगा। समग्र राज्य के लिए यह पोर्टल गेम चेंजर बनेगा और विभिन्न सरकारी विभागों की क्षमता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि करेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में गुजरात फ़ोकस्ड टारगेटेड एक्शन प्लान लागू कर इन्फ़्रास्ट्रक्चर लैण्डस्केप में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाए हैं। अब यह PM गति शक्ति मास्टर प्लान न केवल ईज़ ऑफ़ डुइंग, बल्कि नागरिकों के लिए ईज़ ऑफ़ लिविंग भी सुनिश्चित करेगा तथा भारत के इन्फ़्रास्ट्रक्चर लैण्डस्केप को मज़बूत बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *