ममता बनर्जी एक ओर भाजपा पर तो हमलावर हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी को लेकर उनका रुख नरम है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी सराहना की थी। उसके बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ममता बनर्जी के बदले तेवर का राज क्या है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। वहीं, भाजपा ने इस प्रस्ताव का जबरदस्त तरीके से विरोध किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि नरेंद्र मोदी सीबीआई ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा नेता अपने हितों के लिए ऐसा कर रहे हैं। ममता ने मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार और पार्टी के कामकाज को अलग रखा जाना चाहिए। यह देश के लिए अच्छा होगा।