बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की सवा करोड़ की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। गुरुवार को लखनऊ से गाजीपुर आई आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। यह संपत्ति मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर शहर के कपूरपुर में 0.117 हेक्टेयर और 0.254 हेक्टेयर थी। आयकर विभाग के अधिकारी अभिषेक सहाय की अगुवाई में टीम गुरुवार सुबह गाजीपुर पहुंच गई थी। स्थानीय पुलिस-प्रशासन का सहयोग लेकर करीब दो बजे पूरी टीम कपूरपुर स्थित गणेश दत्त मिश्रा की अचल संपत्ति को कुर्क करने पहुंची। वहां नोटिस लगाने के साथ ही मुनादी और कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई।
20 करोड़ की बेनामी संपत्ति चिन्हित
इस दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ राजस्व विभाग, जंगीपुर और शहर कोतवाली की पुलिस मौजूद रही। आयकर विभाग की ओर से मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार चल रही है।