मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। हालांकि, इसकी शुरुआत से पहले ही आईआरसीटीसी ने अपनी चिंता जता दी है। आईआरसीटीसी की चिंता ट्रेन की परिचालन समय सारणी को लेकर है। दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत रेल चलाने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर जो समय सारणी तैयार की गई है, वह आईआरसीटीसी के तेजस एक्सप्रेस के समानांतर ही है। यही कारण है कि आईआरसीटीसी ने संभावित प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंता जता दी है। आईआरसीटीसी ने साफ तौर पर कहा है कि परिचालन समय सारणी समान होने से तेजस रेल शुरू करने के उद्देश्य का कोई अर्थ ही नहीं रह जाएगा जो कि रेलवे की उत्कृष्ट कॉरपोरेट ट्रेन है। सूत्रों के मुताबिक आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को इस बात से अवगत करा दिया है। आईआरसीटीसी का साफ तौर पर मानना है कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से उसी मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इतना ही नहीं, यात्रियों की संख्या भी प्रभावित होगी। आईआरसीटीसी ने इसको लेकर रेलवे को तो पत्र भी लिखे हैं। अपने पत्र में आईआरसीटीसी ने कहा कि काफी प्रयासों और तेजस ट्रेन के किराए तथा सेवाओं में बदलाव के बाद यात्री आकर्षित हुए हैं। ऐसे में अगर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होती है तो इसके सेवा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आईआरसीटीसी का तो यह भी मानना है कि अहमदाबाद मुंबई रोड पर तेजस एक्सप्रेस पहले से ही एसी डबल डेकर और कर्णावती एक्सप्रेस के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।