देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली। यहां धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा। हर तरफ अंधेरा छा गया। तेज हवा के चलते चारों तरफ धूल का गुबार नजर आने लगा। तेज आंधी और बारिश के कारण हवाई सेवाएं भी आधा घंटे के लिए ठप पड़ गईं। उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई।