पीएफआई के सदस्य मुनीर के मेरठ में कई ठिकाने हैं। खरखौदा थाना क्षेत्र के पूर्व में पकड़े गए पीएफआई के चारों सदस्यों से एटीएस की पूछताछ के बाद मुनीर का नाम सामने आया था। गजवा-ए-हिंद के जरिए देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहे थे। खरखौदा थाने से मुकदमे की विवेचना भी एटीएस को सौंप दी गई थी। ताकि इनके मंसूबों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मुनीर ने मेरठ में ही पढ़ाई की है।खरखौदा पुलिस के मुताबिक पीएफआई के सदस्यों को गजवा-ए-हिंद साहित्य बांटते हुए पकड़ा था। गजवा-ए-हिंद साहित्य के अलावा उनके कब्जे से एक पैन ड्राइव भी बरामद की गई थी। जांच में सामने आया कि मोहम्मद शादाब अजीम कासमी सीएए की हिंसा का भी मास्टरमाइंड है।