दिल्ली में चल रही जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक में महमूद मदनी के दिए बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महमूद मदनी किसी भ्रम में न रहें। इस समय देश की बागडोर बहुत मजबूत हाथों में है साथ ही उन्होंने कहा कि देश मे भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है।
इसमें कोई शक नहीं कि लखनऊ शेषनाग के अवतार लक्ष्मण और भगवान राम के छोटे भाई की धरती है। लखनऊ के इस लाल की धरती को लेकर सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने एक बार फिर बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरी हैं। मदनी ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत जितना मोदी और भागवत का है उतनी ही मदनी का भी है।