यूक्रेन के स्कूल में रूसी हमले, इमारत से निकाले गए तीन शव, 23 लोग घायल

पूर्वी यूक्रेन स्थित एक विद्यालय पर रूसी हमले के बाद यूक्रेन के बचाव कर्मियों ने स्कूल की इमारत से तीन शव बरामद किये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन के कई हिस्सों में रूसी हमले लगातार जारी हैं। विद्यालय पर हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। वहीं, शुक्रवार को एक समझौता होना है जिससे यूक्रेन अनाज-उर्वरक का निर्यात करने के लिए अपने जहाजों का परिचालन काला सागर से होकर कर सकेगा। हालांकि, इसके अलावा युद्ध से राहत मिलने के कोई अन्य संकेत नहीं मिले हैं। रूस ने इस हफ्ते एक बार फिर दोहराया कि उसकी योजना पूर्वी यूक्रेन से आगे के क्षेत्रों पर भी कब्जा करने की है, जहां डोनबास क्षेत्र पर कब्जे की कोशिश में रूसी सेना ने कई महीने गुजारे।यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि दोनेत्स्क प्रांत के क्रमटोर्स्क में रूसी बमबारी से एक विद्यालय नष्ट हो गया, जबकि 85 अन्य रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा। यूक्रेन की राज्य आपातकाल एजेंसी ने कहा कि इसने बृहस्पतिवार को हमले का निशाना बने विद्यालय में काम पूरा कर दिया है और तीन शव बरामद किये गये। दोनेत्स्क के गवर्नर पाव्लो किरीलेंको ने एक समाचार चैनल को दिये बयान में कहा कि विद्यालयों और अस्पतालों पर रूसी हमला बहुत कष्टकारी हैं, जो शांतिपूर्ण शहरों को बर्बाद करने की उसकी असल मंशा को दर्शाता है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि रूसी हमले में 300 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गये, जो विद्यालय संख्या-23 के भवन का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक अन्य हमले में माइकोलाइव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आयुध भंडार को नष्ट कर दिया गया। कोनाशेंकोव ने कहा कि रूसी बलों ने यूक्रोन को अमेरिका से मिले एचआईएमएआरएस मल्टीपल रॉकेट लांचर को भी नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *