उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश और नेपाल, उत्तराखंड से छोड़े गए पानी की वजह से 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद और आजमगढ़ में कई गांव बाढ़ की चपेट में है। पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है।