राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस सब के बीच वह किडनी की बीमारी से भी पीड़ित हैं। अब यही कारण है कि उनका किडनी बदला जा रहा है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपना किडनी दे रही हैं। इस बात की पुष्टि खुद रोहिणी आचार्य ने किया। रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। पिछले दिनों रोहिणी आचार्य के यहां ही लालू यादव पहुंचे थे। सिंगापुर में ही लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने एक भावुक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा कि यह तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा को देना चाहती हूं। रोहिणी आचार्य के इस कदम की खूब सराहना हो रही है।
अपने ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा कि माँ-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूँ। आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गयी हूँ। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूँ। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी। जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूँ तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान माँ पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फ़र्ज़ है।
इसके साथ ही उन्होंने शुभकामनाओं के लिए सबका आभार भी जताया। उन्होंने लिखा कि मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूँ। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ। आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये, और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज़ बुलंद करे। शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार। रोहिणी आचार्य अब बहुप्रतीक्षित प्रत्यारोपण के लिए अपने पिता की यात्रा का इंतजार कर रही हैं। प्रसाद फिलहाल अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर दिल्ली में हैं। चारा घोटाला के कई मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद वे वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं और उन्हें विदेश जाने के लिए अदालत से अनुमति की आवश्यकता होती है।