योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत जन्मदिन की दी बधाई

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मोहन भागवत को जन्मदिन के अवसर पर हर तरफ से बधाई मिल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोहन भागवत को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘अखंड भारत’ का ध्येय लिए, भारत के सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों के संवर्धन हेतु सेवारत विश्व के सबसे बड़े संगठन आरएसएस के माननीय सरसंघचालक आदरणीय श्री मोहन भागवत जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय श्री मोहन भागवत जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा केदार से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिका कि माँ भारती के अनन्य उपासक, समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सदैव समर्पित, विश्व के वृह्तम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन आरएसएस के आदरणीय सरसंघचालक, हम सभी के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत परम पूज्य डॉ. मोहन भागवत जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। राष्ट्र निर्माण के प्रति आपका समर्पण प्रेरणादायक है। माँ कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का जन्म 11 सितंबर 1950 को हुआ था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिका कि राष्ट्र के लिए समर्पित संगठन आरएसएस के परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां पीतांबरा से प्रार्थना है कि वे आपको हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *