कथित शराब घोटाले में एक ओर जहां आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं दूसरी ओर उससे पहले ही ईडी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री की 10 दिन की रिमांड की मांग की है। इस पूरे मुद्दे पर आप और भाजपा की सोशल मीडिया पर लड़ाई जारी है।
सिसोदिया के वकील ने ईडी रिमांड का किया विरोध
संपर्क में थे के कविता और सिसोदिया: ईडी
शराब बिक्री के तय नियमों का उल्लंघन किया: ईडी
ईडी ने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। शराब बिक्री के तय नियमों का उल्लंघन किया गया। सिसोदिया के कहने पर नियम बदला गया। उनके कहने पर ही मुनाफा बढ़ा था। पूरी साजिश को विजय नायर अंजाम दे रहा था।
आबकारी नीति तैयार करने के पीछे साजिश: ईडी
प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि आबकारी नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी। ईडी ने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया से पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी।
शराब नीति में कुछ लोगों को फायदा हुआ: ईडी
मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि शराब नीति में कुछ लोगों को फायदा हुआ है। शराब नीति में 12 फीसदी का लाभ पहुंचाया गया है।
कोर्ट में पेश हुए सिसोदिया
ईडी ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। मामले की सुनवाई जारी है। ईडी ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड की मांग की है।
कोर्ट पहुंचे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया कोर्ट पहुंच चुके हैं। थोड़ी में देर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
तिहाड़ से कोर्ट के लिए रवाना हुए सिसोदिया
मनीष सिसोदिया को पेशी के लिए दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से लेकर रवाना हो चुकी है। कुछ ही देर में सिसोदिया अदालत पहुंच जाएंगे जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल
दिल्ली भाजपा आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही है। यहां वह सीएम केजरीवाल का इस्तीफा मांग रहे हैं। इसी प्रदर्शन के दौरान सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘इसका दिमाग खराब हो गया है, इसका दिमाग घूम गया है, तू भी जेल में चक्की पीसेगा। सौरभ भी शराब घोटाले में लिप्त है, वो भी लपेटे में आएगा। केजरीवाल को कोई बचा नहीं पाएगा। दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी। ये लोग भ्रष्टाचार में फंसते हैं तो इन्हें भगत सिंह और गांधी याद आते हैं।’
भाजपा के पोस्टर में आप पर निशाना
कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं- केजरीवाल
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे।’