वाराणसी से पीडीडीयू नगर स्टेशन को जोड़ने वाला राजघाट पुल सोमवार सुबह जाम से कराह उठा। पड़ाव चौराहे से भदऊ चुंगी डॉट पुल तक घंटों वाहनों के पहिए रेंगते रहे। जाम छुड़ाने में कड़कड़ाती ठंड में भी पुलिस के पसीने छूट गए। वहीं राहगीर भी हलाकान रहे। पुलिस ने लगभग चार घंटे बाद जब जाम समाप्त कराने में सफलता पाई।तब कहीं जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी इस मार्ग पर वाहनों की रफ्तार बेहद कम है। वाराणसी में आए दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हालांकि सोमवार को लगे जाम का कारण बारिश रहा। सुबह हुई बारिश के बाद मालवीय पुल के ज्वाइंट के पास पानी जमा हो गया। इस कारण वाहनों की रफ्तार थम गई।
सुबह पांच के बाद ही वाहनों की कार लगनी शुरू हो गई। स्थिति ऐसी हो गई कि मात्र 3.4 किलोमीटर की दूरी वाहन चालकों ने करीब तीन घंटे में तय की। दोपहर एक बजे किसी प्रकार पुलिस ने जाम समाप्त कराया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई। सोमवार होने के चलते चंदौली से बनारस आने वाहनों की संख्या भी रोज के मुकाबले ज्यादा थी।जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस के साथ आदमपुर व रामनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।