केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के सामने दो सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी व महंगाई हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये आम चुनाव देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा,‘‘ये चुनाव संविधान को और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। ये चुनाव 90 प्रतिशत लोगों का चुनाव है… पिछड़ों का, दलितों का, आदिवासियों का, गरीब सामान्य जाति वालों का। एक तरफ अदाणी जी और हिंदुस्तान के बड़े बड़े अरबपति … पूरा का पूरा धन उनके हाथ में है।”