दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत अन्य जगहों पर सीबीआई की छापामारी को लेकर आप सरकार भाजपा पर हमलावर है। इस क्रम में आप सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा डिप्टी सीएम मनीष के नाम को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया। संजय सिंह ने कहा कि उनका नाम बदलने से पहले सिसोदिया के खानदान के बारे में जानना चाहिए। उन्होंने सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वशंज बताया। वहीं गुजरात के आप नेता इसुदान गढ़वी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराणा प्रताप के वंशज मनीष सिसोदिया को झूठे आरोप में भाजपा परेशान कर रही है जिसके चलते गुजरात के राजपूत युवाओं में बहुत ही रोष जगा है। अगले कुछ दिनो में 5000 से अधिक राजपूत युवा आप में शामिल होंगे।
रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने फिर से प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री, जिनका नाम उनकी शिक्षा क्रांति के लिए देश ही नहीं दुनिया में लिया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी हिन्दुस्तान आती हैं तो कहती हैं कि हमें मनीष सिसोदिया के द्वारा बनाए गए स्कूलों को देखना है। वह मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दे रहे हैं। वातानुकूलित कमरे बनवाए सरकारी स्कूलों, स्वीमिंग पूल बनवाए, हॉकी के ग्राउंड बनवाए हैं। पिछले पांच वर्षों में इंटर का परिणाम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। उस मनीष सिसोदिया को नरेंद्र मोदी की सरकार ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। लुकआउट नोटिस किसा कारण से जारी की गई, लुकआउटन नोटिस जारी करने के पीछे की वजह है।उन्होंने आगे कहा कि मैं तो यह समझता हूं की नरेंद्र मोदी की सरकार हताश, निराश और कायरता प्रतीत होती है। इतनी हताशा कि 14 घंटे छापा मरवाए मनीष सिसोदिया के घर पर। सारी जांच करा ली कोई संपत्ति नहीं मिली, कोई रुपये की बरामदगी नहीं हुई, और कोई संपत्ति से जुड़ा कागज नहीं मिला। देश के 31 ठिकनों पर छापामारी की। मोदी जी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है।