उत्तर प्रदेश के बहराइच में रेप पीड़िता दलित किशोरी के पिता की हत्या कर दी गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि हमलावर रेप मामले में सुलाह का दबाव बना रहे थे। एक साल पहले मृतक पिता की बेटी के साथ बलात्कार किया गया था जिसके आरोपी अभी जेल में बंद है। आरोपियों के परिजन रेप मामले में पीड़िता के परिवार वालों पर सुलह का दबाव बना रहे थे।
बात नहीं मानने पर उतारा मौत के घाट
बात नहीं मानने पर 60 साल के बुजुर्ग रामगोपाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक रामगोपाल बुधवार को घर के पास चक्की पर मौजूद थे और तभी हमलावर ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की है। लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।