रॉकेट लॉन्चर के हमले पर बोले केजरीवाल

पंजाब के सीमावर्ती जिले तरन तारन में एक पुलिस थाने पर संदिग्ध रूप से रॉकेट द्वारा संचालित ग्रेनेड (आरपीजी) फेंका गया। तरनतारन में कम तीव्रता वाले धमाके पर दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है बड़े स्तर पर गैंगस्टर को पकड़ा गया है। अबतक पुरानी पार्टियों के संरक्षण में बड़े-बड़े काम करने वालों को भी पकड़ा गया है।पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस वर्ष करीब 200 ड्रोन क्रॉसिंग हो चुके हैं। पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया, हेरोइन और हथियार ज़ब्त किए गए। मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है। हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के एंगल से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।गौरतलब है कि पंजाब के सीमावर्ती जिले तरन तारन में एक पुलिस थाने पर संदिग्ध रूप से रॉकेट द्वारा संचालित ग्रेनेड (आरपीजी) फेंका गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार देर रात करीब एक बजे प्रक्षेपास्त्र दागा, जो जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित सरहाली पुलिस थाने से लगे सांझ केंद्र पर गिरा। सांझ केंद्र प्राथमिकी की प्रति, पासपोर्ट सत्यापन और अनापत्ति प्रमाणपत्र जैसी सेवाएं मुहैया कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *