दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस लुफ्थांसा के पायलट हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जर्मनी के साथ यूरोप और अमेरिका जाने वाले यात्री राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अटक गए और उन्हें वैकल्पिक उड़ानों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इसी बीच आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस की जानकारी दी।
2 उड़ानें हो गईं रद्द
डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास हमें सूचना मिली कि टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट नंबर 1 पर लगभग 150 लोग जमा हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद जब हम वहां पहुंचे तो हमें पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस के पायलटों के हड़ताल पर जाने के बाद अचानक 2 उड़ानें रद्द हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में यात्री टर्मिनल के अंदर थे लेकिन उनके रिश्तेदार बाहर थे। जब उन्हें पता चला तो वे परेशान हो गए। हमने एयरलाइंस और यात्रियों के बीच संचार सुनिश्चित किया। हमने यह भी सुनिश्चित किया कि अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित न हों। हमने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।
दुनियाभर के यात्रियों पर पड़ा असर
लुफ्थांसा एयरलाइंस के पायलटों के हड़ताल पर जाने की वजह से दुनियाभर के यात्रियों पर इसका असर पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लुफ्थांसा एयरलाइंस के करीब 1.30 लाख यात्रियों पर सीधा प्रभाव पड़ा है और बहुत सारे यात्री तो एयरपोर्ट्स पर ही अटक गए हैं। नयी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बीती रात को उस वक्त अफरातफरी मच गए, जब पायलट अचानक हड़ताल में चले गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला।