लू की चपेट में आने से अब तक 60 की मौत

देश में इन दिनों गर्मी और लू कहर बरपा रही है। लू के कारण एक मार्च से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान हीट स्ट्रोक के 16,344 मामले सामने आए। अकेले 22 मई को 486 केस दर्ज हुए। मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने चेतावनी दी है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले पांच दिन तक लू के हालात बने रहेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की ओर से एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) चलाया जा रहा है। इसमें गर्मी से संबंधित बीमारियों पर नजर रखी जाती है। सरकार ने लू को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अस्पतालों में लू और हीटस्ट्रोक के मामलों से निपटने के सभी इंतजाम रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *