अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा का मानना है कि लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्ज़ापुर’ ‘देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज़’ बनी है। श्वेता ने सीरीज़ में गजगामिनी गोलू गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो’ शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं।श्वेता (37) ‘मिर्ज़ापुर’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करने से पहले चिंतित थीं। उन्होंने कहा, “दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी है… मैं दबाव नहीं लेती। लोग इस शो को पसंद करते हैं और इस वजह से यह देश की सबसे बड़ी सीरीज़ बनी।’’ सीरीज के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। इसका पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में प्रसारित हुआ था।