साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एल्गर ने कोहली के साथ अपनी 2015 में हुई पहली मुलाकात को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि उस दौरान दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई थी।
दरअसल, एक यू- ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एल्गर ने विराट कोहली के लेकर कहा कि 2015 में जब उनका पहला भारत दौरा था तो इस दौरान कोहली ने उन पर थूका था. तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो बैट से मारूंगा। एल्गर ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो उस दौरे पर पिच को लेकर वहां मजाक बनाया जा रहा था। मैं अश्विन के खिलाफ अपनी लय बनाए रखना चाहता था और उसका क्या नाम है जेजा (रवींद्र जडेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका।