शंकर सिंह वाघेला फिर करेंगे ‘घर वापसी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने रविवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ माहौल है, लेकिन कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है तथा उसने रघु शर्मा के रूप में एक जूनियर नेता को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दे रखी है। उन्होंने पीटीआई- से बातचीत में यह भी कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से पहले अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहें तो वह पार्टी में फिर से शामिल हो सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने गत शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। वह अगले कुछ दिनों में गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। गुजरात में भाजपा विगत 27 वर्षों से लगातार सत्ता में बनी हुई है। कांग्रेस में वापसी के संकेत से जुड़े अपने एक हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर 82 वर्षीय वाघेला ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि अगर पार्टी, सोनिया जी और राहुल जी को दिलचस्पी है, तो फिर बात होगी। मैंने अपनी इच्छा के तौर पर यह बात कही। अगर वो मिलते हैं, तो बात होगी कि उनके मन में क्या है और मैं क्या कहना चाहता हूं।’’ वाघेला ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से बात की है तथा सभी को इसमें दिलचस्पी है कि वह कांग्रेस में वापसी करें। उन्होंने कहा, ‘‘फैसला तो आलाकमान को करना है।’’ केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष (सिसोदिया) और सत्येंद्र (जैन) आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई। करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ इनके साथ हैं।’’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं मिला। मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल (पूर्वाह्न) 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा। सत्यमेव जयते।’’ सीबीआई ने मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंधक निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *