मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स और हैरी पॉटर सीरीज की कहानियां देखकर काफी प्रभावित रहे निर्देशक अयान मुखर्जी अब फिल्मत्रयी ‘ब्रह्मास्त्र’ की अगली दोनों कड़ियों को भारतीय संस्कृति, लोक कथाओं और किंवदंतियों के ज्यादा से ज्यादा करीब रखने की कोशिश में हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की सफलता स्थापित होने के साथ ही इसकी दूसरी कड़ी पर अयान के कार्यालय में काम शुरू हो चुका है। फिल्म की रिलीज से पहले भी ‘अमर उजाला’ से कैमरे पर एक्सक्लूसिव बातचीत कर चुके अयान ने इस बार ‘अमर उजाला’ को अपने कार्यालय आमंत्रित किया। साथ में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के सितारे रणबीर कपूर व आलिया भट्ट भी रहे। तीनों ने इस फिल्म सीरीज की आने वाली फिल्मों और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की मेकिंग के अपने अनुभवों पर ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक से खुलकर बातें कीं।
सबसे बड़ी तारीफ बच्चों को फिल्म पसंद आना