संयुक्त अरब अमीरात में हुआ हिंदू मंदिर का उद्घाटन

संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के जेबेल अली में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया है। दशहरे से एक दिन पूर्व महानवमी के मौके पर इस मंदिर को खोला गया है। हालांकि मंदिर में श्रद्धालु दशहरे के दिन से दर्शन कर सकेंगे। ये मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंदिर सिंधी गुरु दरबार मंदिर का ही नया भाग है। बता दें कि सिंधी गुरु दरबाद संयुक्त अरब अमीरात के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। बता दें कि इस मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी। इस मंदिर के उद्घाटन के बाद दशकों पुराने भारतीय मंदिर होने के सपने को पूरा किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस मंदिर की झलक श्रद्धालुओं को पहले ही मिल चुकी है। दरअसल मंदिर को आंशिक तौर पर एक सितंबर को खोला जा चुका है। ऐसे में हजारों लोगों ने मंदिर की झलक देखी है।

जा सकेंगे सभी धर्मों के लोग

इस मंदिर की खासियत है कि इसमें सभी धर्मों के लोग जा सकते है। बता दें कि क्योंकि मंदिर पहले ही खुल चुका है, ऐसे में मंदिर में नवरात्रों के दौरान विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया।

इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

इस मंदिर में जाने का स्थानीय श्रद्धालुओं को लंबे समय से इंतजार है। हालांकि मंगलवार को उद्घाटन होने के बाद इस मंदिर में दर्शन करने की अनुमति श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी। दशहरे के मौके पर मंदिर को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

मंदिर में है 16 भगवानों की मूर्तियां

जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में कुल 16 भगवानों की मूर्तियां है। इस मंदिर को लेकर हिंदू समुदाय में काफी उत्साह का माहौल है। मंदिर के बनने के दौरान भी श्रद्धालु मंदिर में जाने की अनुमति मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि यूएई में लगभग 35 लाख भारतीय रहते है।

ये हैं मंदिर खुलने का समय

इस मंदिर को सुबह 6.30 बजे से शाम आठ बजे तक खोला जाएगा। संभावना है कि मंदिर में रोज 1000 से 1200 श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे। दरअसल दुबई में जेबेल अली को पूजा गांव के तौर पर जाना जाता है। इस इलाके में कई चर्च और गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा है।

बुकिंग के जरिए होगी एंट्री

मंदिर में श्रद्धालुओं को बुकिंग के जरिए ही एंट्री मिलेगी। मेन गेट पर क्यूआर कोड की मदद से बुकिंग सिस्टम बनाया गया है। क्यूआर कोड स्कैन किए बिना एंट्री नहीं होती है। वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *