2024 चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तो यह साफ है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार इस बार भी नरेंद्र मोदी होंगे। तो वही विपक्ष की ओर से कौन होगा। विपक्ष के कई नेता लगातार पीएम पद की दावेदारी के लिए खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। नीतीश कुमार के पाला बदलने और राजद तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद वह भी विपक्ष की ओर से पीएम पद की रेस में शामिल हो गए हैं। हाल में ही वह दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी। इन सबके बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि विपक्ष के सभी लोग एक साथ भी मिल जाए तो भी नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते।