बिहार के सीतामढ़ी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर बागमती नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया है, जबकि एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।