सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए सन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास का ऐलान कर दिया है। रैना ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है कि अब वह क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में खेलते नजर नहीं आएंगे।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया था और वह अनसोल्ड रहे।

मिस्टर आइपीएल ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत वर्ष 2005 में की थी। बता दें कि रैना ने 2020 में वनडे करियर से सन्यास ले लिया था। उन्होने भारतीय टीम के लिए अभी तक 78 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होने 1605 रन बनाए हैं। वहीं, आइपीएल की बात करें तो सुरेश रैना ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं।

“मैं क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास की घोसणा करना चाहता हूँ”- सुरेश रैना

सुरेश रैना ने ट्वीटर पर लिखा कि “मेरे लिए अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, चेन्नई सुपर किंग्स और शुक्ला राजीव सर का धन्यवाद करना चाहूँगा और मेरे सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

रैना ने कहा कि अभी मैं दो-तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उत्तर प्रदेश में अब अच्छे लड़के आ गए हैं और उन्होंने टीम को अच्छे से संभाल लिया है। पिछले एक सप्ताह से मिस्टर आइपीएल गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट मैदान खेल का अभ्यास कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *