पूर्व में भारतीय चीनियों जैसे दिखते हैं जबकि दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं…कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने यह टिप्पणी कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने इसकी तीखी आलोचना की है। सैम पित्रोदा के “पीपल इन ईस्ट” पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा की टिप्पणी अत्यंत ग़लत व अस्वीकार्य हैं और कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पर्ण रुप से अलग करती है।