सोनाली फोगाट मामले में चौंकाने वाला खुलासा: सोनाली को अपनी पत्नी बताता था पीए सुधीर

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जांच के लिए रविवार को गोवा पुलिस गुरुग्राम पहुंची। रविवार को दोपहर करीब 02:30 बजे गोवा पुलिस सेक्टर-102 स्थित गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी परिसर में पहुंची। टीम सीधे सोसाइटी के चौथे टावर के नौवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट संख्या 901 में पहुंची। तीन माह पहले सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने इसी फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू व जीजा अमन पूनिया समेत अन्य परिजनों की मौजूदगी में फ्लैट का ताला खोला। इस दौरान सोसाइटी के बाहर निजी सुरक्षाकर्मियों व पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

22 हजार रुपये है किराया
बताया जाता है कि सोनाली को सुधीर सांगवान अपनी पत्नी बताता था। फ्लैट का किराया 22,000 रुपये प्रति माह था, जिसका एग्रीमेंट सुधीर सांगवान ने ही कराया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुधीर सफारी कार से सोसाइटी में आया था और फिर कैब से गोवा गया था। सुधीर जिस सफारी कार से आया था वह सोसाइटी में ही खड़ी है। गोवा पुलिस ने कार में रखे दस्तावेजों की भी जांच की और इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कार सुधीर की ही है या किसी और की है। जांच के दौरान सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप फौगाट ने भी पुलिस टीम को पूरा सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *