हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (10 जुलाई) को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान 4 अगस्त 2023 को परिपक्व होने वाला गोल्ड फ्यूचर्स 58,651 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में 146 रुपये यानी करीब 0.25 की गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले कारोबारी दिन यह 58,782 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एमसीएक्स पर 5 सितंबर 2023 को मेच्योर्ड होने वाले सिल्वर फ्यूजर के भाव में 231 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर 71,079 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। पिछले दिन यह 71,310 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था।