संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर शुरुआती दौर में हंगामा देखने को मिला। आज भी कुछ विपक्षी दलों के द्वारा चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई। वहीं राज्यसभा में पीयूष गोयल के बयान पर बिहार के सांसदों ने जबरदस्त तरीके से सवाल खड़े किए। हालांकि, पीयूष गोयल ने अपने बयान को वापस ले लिया। इसके अलावा आज संसद में भी कोरोना वायरस का डर भी देखने को मिला। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मास्क पहनकर सदन की कार्यवाही शुरू की। इसके अलावा दोनों ने सभी सांसदों से मास्क पहनने की भी अपील की। आज संसद में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। आज संसद में क्या कुछ हुआ है यह हम आपको बताते हैं। – राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से मास्क पहनने, कोविड नियमों का पालन करने, पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदन का ध्यान कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराया और सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया।