हरियाणा के अंबाला शहर के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस के मुताबिक, परिवार रात को खाना खाकर सोया था और उसके बाद सुबह उठा ही नहीं। बताया जा रहा है कि परिवार की सबसे छोटी बेटी का आज यानि शुक्रवार को जन्मदिन था।
अंबाला के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मृत हालत में पाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जांच जारी है।
इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर से भी ऐसी ही घटना सामने आई जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अमित यादव लोन देने वाले ऐप के धोखाधड़ी में फंस गया था जिसके कारण उसके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज आ गया था। अमित ने पहले अपनी पत्नी फिर दोनों बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुलाया फिर खुद फांसी लगा ली। घर से एक ससुाइड नोट भी बरामद हुआ जिसपर लिखा था, ‘आदमी बुरा नहीं हूं, लेकिन हालात ने ऐसा कर दिया’।