ताइवान पर दावे को लेकर चीन ने दिया ऐसा लॉजिक

ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तलवारें खिची हैं। नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन बेहद आक्रमक नजर आ रहा है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने देर रात एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिसको लेकर वो उपहास का पात्र बन गईं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने रविवार देर रात ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि बायडू मैप्स दिखाते हैं कि ताइपे में 38 शेडोंग डंपलिंग रेस्तरां और 67 शांक्सी नूडल रेस्तरां हैं। जीभ कभी धोखा नहीं देती। उन्होंने कहा कि ताइवान हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है। लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि गूगल मैप्स दिखाता है कि बीजिंग में 17 मैकडॉनल्ड्स, 18 केएफसी, 19 बर्गर किंग्स और 19 स्टारबक्स हैं। जीभ कभी धोखा नहीं देती। चीन हमेशा से अमेरिका का हिस्सा रहा है। लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा। टेरी एडम्स  नाम के यूजर ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ‘ग्रेटर लॉस एंजिल्स क्षेत्र में 89 नूडल रेस्तरां और 29 डंपलिंग हाउस हैं। हुआ के तर्क से तो लॉस एंजिल्स हमेशा चीन का हिस्सा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *