दिल्ली में फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के खुलेंगे 50 सेंटर, 3-4 महीने का होगा कोर्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के खुलेंगे 50 सेंटर खोले जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों की इंग्लिश को मजबूत करने के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स लेकर आई है। इससे बच्चों के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होंगे। दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वैसे तो ये कोर्स निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी रखवाई जाएगी। अगर आप कोर्स खत्म कर लेते हैं तो आपको कोर्स के अंत में 950 रुपए वापस मिल जाएंगे। हम नहीं चाहते कि कोई 3-4 दिन में कोर्स छोड़ दे और सीट खराब हो। 1 साल में 1 लाख बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले चरण में दिल्ली में 50 सेंटर खोले जा रहे हैं। 18 से 35 साल के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। 3 से 4 महीने का कोर्स होगा। इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा होगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस  के दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह गरीबों और मध्यम वर्ग के बच्चों का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है, इसलिए वह पीछे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की है, इसलिए हम अपने बच्चों के लिए स्पोकन इंगलिश कार्यक्रम लेकर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *